IPL 2022 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेटों से शिकस्त दी। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही। जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान का एक बल्लेबाज आता रहा और दूसरा जाता रहा। यशस्वी जायसवाल ने 22 और जॉस बटलर ने 39 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आये, लेकिन वो भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। संजू सैमसन के बाद सिर्फ रियान पराग के बल्ले से 15 रन निकले और बाकी कोई भी बल्लेबाज 11 रन से ज्यादा नहीं बना सका। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 130 रन ही बनाए।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मैथ्यू वेड क्रमश: 5 और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब लेकर गए। कप्तान हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 45 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। अंत में बल्लेबाजी के लिए आये डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली और गुजरात को पहले ही सीजन में विजेता बना दिया।

IPL 2022

IPL 2022 : आइये नजर डालते हैं इन ऐतिहासिक रेकॉर्ड्स पर:

  1. आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर

129/8 एमआई बनाम आरपीएस 2017 (जीता)

130/9 आरआर बनाम जीटी 2022

143/6 डेक्कन बनाम आरसीबी 2009 (जीता)

148/9 एमआई बनाम सीएसके 2013 (जीता)

149/8 एमआई बनाम सीएसके 2019 (जीता)

  1. आईपीएल फाइनल में एक कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

4/16 अनिल कुंबले आरसीबी बनाम डेक्कन 2009

3/17 हार्दिक पांड्या जीटी बनाम आरआर 2022

  1. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 वी कोहली (2016)

863 जे बटलर (2022)

848 डी वार्नर (2016)

735 के विलियमसन (2018)

733 सी गेल (2012)

733 एम हसी (2013)

  1. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के कप्तान ने (हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन) टीम इंडिया की कप्तानी किये बिना आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला हो।
  2. एक आईपीएल सीजन में बतौर फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच

19 एबी डिविलियर्स (2016)

17 रियान पराग (2022)*

15 के पोलार्ड (2017)

14 डी ब्रावो (2013)/डी मिलर (2014)

6.एक आईपीएल सीजन में एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट

27 वाई चहल (2022) *

26 इमरान ताहिर (2019)

26 डब्ल्यू हसरंगा (2022)

24 एस नरेन (2012)

24 हरभजन (2013)

  1. आईपीएल फाइनल में 30+ रन और 3+ विकेट

56 और 3/22 यूसुफ पठान आरआर बनाम सीएसके 2008

34 और 3/17 हार्दिक पांड्या जीटी बनाम आरआर 2022

  1. युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 फाइनल मुकाबले में एक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया।
  2. आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस चैम्पियन बनने वाली पहली नई टीम बनी।
  3. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही IPL 2022 कप अपने नाम किया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *