टी20 में कोई टीम सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो जाए, सुनने में कितने आश्चर्य की बात है, लेकिन 4 जून 2022 को अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और नेपाल के मैच में ऐसा हुआ है. नेपाल की महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8.1 ओवर में 8 रन बनाये और पूरी टीम सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने 1.1 ओवर यानी 7 गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एक दिन पहले नेपाल ने कतर पर 79 रन से बड़ी जीत हासिल की थी.
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. इसके बाद टीम ने तीसरे ओवर में 3 और विकेट खो दिए. इस तरह से स्कोर 2 रन पर 4 विकेट हो गया, टीम की ओर से 6 खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सकीं. स्नेहा माहारा ने सबसे ज्यादा 3 रन जोड़े. तीन बल्लेबाजाें ने एक-एक रन जबकि एक खिलाड़ी ने 2 रन बनाए. यूएई की ओर से महिका गौर ने 4 ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इंदुजा को 3 और समायरा को एक विकेट मिला.
टी20 : कप्तान तीर्था सतीश 4 और लावन्या 3 रन बनाकर नाबाद
यूएई की टीम ने लक्ष्य को 1.1 ओवर में हासिल कर लिया, कप्तान तीर्था सतीश 4 और लावन्या 3 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस टी20 टूर्नामेंट में यूएई की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले टीम ने 3 जून को भूटान पर 160 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. तब टीम ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 202 रन बनाए थे. तीर्था ने 94 रन की बड़ी पारी खेली थी, जवाब में भूटान की टीम 7 विकेट पर 42 रन ही बना पायी.
एक अन्य मैच में थाईलैंड ने मेजबान मलेशिया को 85 रन से बड़ी शिकस्त दी थी. थाईलैंड की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 133 रन बनाए. जवाब में मेजबान मलेशिया की टीम 48 रन बनाकर सिमट गई थी. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतर रही हैं.