आईपीएल 2022 के समापन के बाद टीम इंडिया का ध्यान अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर है. टीम इंडिया अगले छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त रहने वाली है. इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के साथ हो रही है. अगले छह महीनों में भारतीय टीम एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड सहित आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर अपनी तैयारियों को मज़बूत करेगी. केएल राहुल की अगुआई में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को देखते हुए आराम दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन वॉर्म अप मैच, 3 वनडे, 3 टी20 और पिछले साल स्थगित किया गया सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेलना है.
इसके बाद भारतीय टीम बिना अपने स्टार प्लेयर्स के आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच डबलिन में खेलेगी. साथ ही इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे. इस दौरान राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में सीनियर टीम के साथ बतौर हेड कोच रहेंगे. आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज प्रस्तावित है. लेकिन अभी इसके लिए शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. इस सीरीज के जुलाई के आखिर में शुरू होने की संभावना है. इसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.
टी20 विश्व कप 2022 तक टीम इंडिया का शेड्यूल : –
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – जून (5 टी20)
भारत का आयरलैंड दौरा- जून (2 टी20 )
भारत का इंग्लैंड दौरा- जून/जुलाई (1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20)
भारत का वेस्टइंडीज दौरा- जुलाई/अगस्त (3 वनडे, 5 टी20)
भारत का श्रीलंका दौरा- अगस्त (2 टी20)
एशिया कप 2022- अगस्त/सितंबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- सितंबर (3 टी20)
टी20 वर्ल्ड कप 2022- अक्टूबर/नवंबर
वेस्टइंडीज दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया छह टीमों के एशिया कप से पहले श्रीलंका से 2 टी20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम एशिया कप में कम से कम 5 टी20 मैच खेलेगी. एशिया कप से लौटने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 3 टी20 मैच सितंबर में खेलेगी.