Team India : अगर कोई खिलाड़ी हारे हुए मैच को जीत में बदल देता है तो उसकी किस्मत चमक जाती है. क्योंकि क्रिकेट खेल ही ऐसा है जिसमें खिलाड़ी के जीवन में उतार चढ़ाव आना संभव है. पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूरे हश्र के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम अपने T20 फॉर्मेट वाली टीम में काफी ज्यादा बदलाव करेगी. लेकिन ऐसा तो कुछ नहीं होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके अलावा टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है. हमको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका T20 वर्ल्ड कप में खेला जाना तय हैं.
Team India : ये है वो खिलाडी
हार्दिक पांड्या : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में पहली ही बार में ट्रॉफी जीत आई थी. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम (Team India) में वापस अपनी जगह बनाई है.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने 487 रन बनाए हैं. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका कैसन आफ टीम में शामिल किया और आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करने का मौका दिया गया.
इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में शानदार 71 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया था. इसलिए हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं.
दीपक हुड्डा : दीपक हुड्डा ने भी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी. जिसके बाद तीसरे ही मैच में उन्होंने T20 फॉर्मेट में शतक बना दिया. इस कारनामे के बाद में मिडिल ऑर्डर के लिए दीपक हुड्डा का नाम काफी चर्चाओं में रहा है. तूफानी बल्लेबाजी को देखकर का कह सकते है कि वह टी20 विश्व कप में शामिल होंगे. उन्हें T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. वह एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाज हैं और शानदार फिल्डर भी हैं.
दिनेश कार्तिक : भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपनी फॉर्म में वापसी करने के बाद अब 3 साल के बाद भारतीय T20 टीम में भी वापसी की है. लोग उनके संन्यास के बारे में बातें कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का मुंह बंद कर दिया. इस कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिनेश कार्तिक को आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड (Team India) का हिस्सा बनाया जा सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई थी. उन्हें भारतीय टीम में यही रोल दिया गया है.