Team India : भारतीय टीम ने एशिया कप का दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ खेला. जिसमें 40 रनों से जीत भी हासिल की. टीम इंडिया एशिया कप के सुपर 4 में पहुंच चुकी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर बनाया.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की साझेदारी की. इस दौरान विराट कोहली ने 44 गेंदों में 59 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 68 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली भी अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं.
Team India : सूर्यकुमार ने की शानदार बल्लेबाजी
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान सिर्फ 22 गेंदों में ही अर्थ शतक बना लिया. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके भी लगाए. सूर्यकुमार यादव को इस शानदार पारी के कारण मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए और मैच का रोमांच ही बदल दिया.
भारतीय टीम (Team India) की पारी समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव का उनके सामने झुककर इस शानदार पारी के लिए सम्मान दिया. इसके बाद दोनों ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए.
Team India : रोहित शर्मा से कर रहे थे सवाल
इस दौरान विराट कोहली सूर्यकुमार यादव के पीछे पीछे चलते हुए ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा से सवाल कर रहे थे. विराट अपने आगे चल रहे सूर्य कुमार की तरफ इशारा करके पूछ रहे थे, “क्या है ये आदमी?” इस तरह का इशारा उन्होंने बार-बार किया.
भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और इसी के साथ वह सुपर 4 में पहुंच गई है. इसके अलावा ग्रुप बी की तरफ से अफगानिस्तान ने सुपर 4 में एंट्री कर ली है. अगर हांगकांग से मुकाबला जीतकर पाकिस्तान टॉप 4 में जगह बना लेती है तो 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा.