Team India : टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिनको मौके नहीं दिए गए हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जो भारतीय ए टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ए ही टीम अभी भारत दौरे पर आई हुई है यहां पर उन्हें 3 चार दिवसीय मैच तथा 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। चार दिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है और भारतीय सिलेक्टर्स को बता दिया है कि उन्होंने उन्हें टी20 विश्व कप की टीम हेतु ने चुनकर कितनी बड़ी गलती कर दी है।

न्यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच हो रहे मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड ने काफी शानदार पारी खेलते हुए पहले ही दिन एक शतक लगा दिया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम (Team India) में लगातार जगह बना रहे ऋतुराज गायकवाड अचानक ही टीम से बाहर हो गए हैं और इस शतक के माध्यम से उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी और फिर से खींच लिया है।

Team India

Team India : ऋतुराज ने खेली शानदार पारी

पहले दिन के मैच में ही ऋतुराज गायकवाड ने शानदार शतक लगाया है। जब भारतीय टीम का पहला विकेट 40 रन के स्कोर पर गिर गया था तो ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला तथा 12 चौके और 2 शानदार छक्कों की मदद से 127 गेंदों में 108 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड ने इस शतक के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथा शतक लगा दिया है। भारत ए की पारी 293 पर पूरी हो गई।

ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम (Team India) में भी जगह दी गई थी उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 9 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको भारतीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन वह आईपीएल जैसा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुए। हालांकि वनडे क्रिकेट में उनको अभी तक मौका नहीं दिया गया है। जिंबाब्वे के दौरे पर उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको जगह नहीं मिली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *