Team India : भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलना है. पाकिस्तान से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की तरफ इशारा किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नेट प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की है. BCCI ने प्रैक्टिस करते हुए कुल 11 खिलाड़ियों की ही तस्वीरें शेयर की है. इसी से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये ही वो 11 खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे.
Team India : ये रहेगा टॉप ऑर्डर
BCCI की शेयर की गई इन तस्वीरों में सबसे पहले केएल राहुल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दिखाई दे रहे है. इस बात से ही यह पता चल रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.
बीसीसीआई के दूसरे फोटो में पूर्व कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. उनके बाद चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद देखी गई तस्वीरों में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.
इसके बाद की तस्वीरों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.इससे लगता है कि हार्दिक पांड्या नंबर छह पर खेलेंगे. दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर मैच फिनिशर के रूप में खेलने का मौका मिल सकता है.
Team India : ये रहेंगे गेंदबाज
गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले तेज और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. इसके अलावा जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा होंगे. इन दोनों के अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान भी टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, यूज़वेंद्र चहल, आवेश खान