Team India : इस बार एशिया कप के दौरान भारतीय टीम काफी फ्लॉप रही है. एशिया कप 2022 में भारत ने पहले दोनों शुरुआती मुकाबले शानदार तरीके से जीते थे. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था इस बार एशिया कप टूर्नामेंट की विजेता भारत ही रहेगी. लेकिन सुपर 4 में एंट्री करते ही सारा खेल बदल गया. एशिया कप के इस पूरे टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का T20 करियर अब समाप्त हो चुका है.

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप के दौरान खेले गए पांच मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है. इन सभी मैचों के दौरान भारतीय टीम अलग-अलग प्लेइंग इलेवन के साथ मैच खेलने उतरी थी. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार मौका दिया जा रहा था और वह एक भी मौके को भुना नहीं पाए. ऐसा माना जा रहा है ऋषभ पंत इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.

Team India

Team India : मौके को नही भुना पाए

एशिया कप 2022 के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 रन के आंकड़े को भी टच नहीं कर सके. अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली. एशिया कप के दौरान यह उनका बेस्ट स्कोर रहा. पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में वह केवल 14 रन बना सके और श्रीलंका के खिलाफ केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने लगातार मिल रहे हैं मौके का फायदा नहीं उठाया और टी-20 क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया.

भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में टी-20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट में खेलना है. इसलिए ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा सकता. ऋषभ पंत ने 58 टी20 मैचों के दौरान 23.95 के एवरेज से केवल 934 रन ही बनाए हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत की जगह पहली पसंद हो सकते हैं. अब लग रहा है कि ऋषभ पंत का T20 करियर समाप्त होने वाला है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *