Team India : दोस्तों T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला दोपहर के 1.30 बजे खेला जाएगा। आपको पता होगा कि जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे तो उनकी जगह t20 विश्व कप की टीम में मोहम्मद शमी को जगह दी गई थी और माना जा रहा था कि वही टी-20 विश्व कप में खेलेंगे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी गेंदबाज नहीं करेंगे बल्कि ये खिलाड़ी करेगा गेंदबाजी।
हालांकि सभी लोग यह मान रहे हैं कि मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है तो वहीं भारतीय टीम (Team India) की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले हैं। लेकिन अनिल कुंबले ने कहा है कि इस बार वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी नहीं हर्षल पटेल गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। क्योंकि हर्षल पटेल बीच के ओवर में और डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते है। अनिल कुंबले ने कहा कि हालांकि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने वही किया जो उन्हें उस ओवर में करना चाहिए था। इस समय मोहम्मद शमी नई गेंद से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
Team India : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में पलट दिया था मैच
अभी हाल ही में टी-20 विश्व कप के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला था जिसमें मोहम्मद शमी ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए इस मैच में जब आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे तब हर कोई सोच रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगी। लेकिन गेंदबाजी कराने के लिए मोहम्मद शमी आए और उन्होंने पहली दो गेंदों पर 4 रन दिए लेकिन बाद में 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट उन्होंने हासिल किए। जिनमें से एक रन आउट था और भारत यह मैच जीत गई थी।
मोहम्मद शमी ने अपना पिछला टी–20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल हुए टी-20 विश्वकप में खेला था उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेला था। मोहम्मद शमी ने अभी तक भारत के लिए मात्र 17 T20 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान उनका इकोनामी 9.55 का रहा है।