Team India : दोस्तों आईसीसी हर महीने किसी एक खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड देती है। जो खिलाड़ी उस महीने में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनको नॉमिनेट किया जाता है उसके बाद में आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फैंस और खिलाड़ियों के समर्थक उनको वोटिंग के जरिए यह अवार्ड दिलवाने में मदद करते है। इस बार भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सितंबर महीने के लिए शानदार प्रदर्शन हेतु आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी इस सूची में है।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे उसके बाद में अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई थी और बाद में उन्होंने अपनी बॉलिंग के जरिए वाहवाही बटोरी और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेले गए तीन टी-20 मैचों में अक्षर पटेल ने किफायती बॉलिंग करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम (Team India) के अन्य गेंदबाज काफी रन लूटा रहे थे वही अक्षर पटेल किफायती बोलिंग कर रहे थे और विकेट भी चटका रहे थे।
Team India : ऐसा रहा प्रदर्शन
अक्षर पटेल का सितंबर महीने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है उन्होंने 11.44 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे जिसमें कि इनकी इकोनामी रेट 5.72 की ही रही है। सबसे शानदार प्रदर्शन तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया है पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करवाने में अक्षर पटेल का बड़ा हाथ रहा है। मोहाली T20 मैच में उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे तो अगले ही मैच में 13 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। तीसरे T20 मैच में भी मात्र 33 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए थे इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया।
रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी के चोटिल हो जाने की वजह से भारतीय टीम (Team India) काफी सदमे में आ गई थी लेकिन अक्षर पटेल की शानदार फॉर्म और गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम में थोड़ी राहत आई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पहले T20 मैच में 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे। वर्ल्ड कप में इस फॉर्म के साथ अक्षर पटेल उतरते हैं तो भारतीय टीम (Team India) को काफी फायदा होने वाला है।