Team India : दोस्तों भारतीय टीम में काफी खिलाड़ी आते है और अपने प्रदर्शन की वजह से वह टीम में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कि धमाकेदार शुरुआत करने के बाद किन्ही कारणों से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए नहीं रह पाते हैं। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बात करने जा रहे हैं जिसका नाम वरुण आरोन है इस खिलाड़ी ने 2011 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी और करीब 4 साल तक की भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था।
वरुण आरोन एक तेज गेंदबाज थे और अपनी गति की वजह से इन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सन 2011 में वरुण आरोन को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) से खेलने के लिए मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। तेज गेंदबाज को चोट काफी परेशान करती रहती है और वरुण आरोन काफी दुर्भाग्यशाली रहे कि उनके करियर में चोटों ने उन्हें बहुत ही परेशान किया। इसी वजह से वे काफी लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और कहीं गुमनाम हो गए।
Team India : 7 साल पहले खेला था अंतिम मैच
अरुण अरुण ने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था उसके बाद में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। क्रिकेट के जानकार कहते थे कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का लंबे समय तक हिस्सा बना हुआ रहेगा लेकिन चोट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। वरुण आरोन ने भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेले जिनमें 18 विकेट अपने नाम किए तथा उनके द्वारा खेले गए 9 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए गए।
2022 में हुए आईपीएल के दौरान यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा था जिसने की शुरुआत में दो मैच खेले में थे लेकिन बाद में इन्हें मौका नहीं दिया गया। गुजरात टाइटंस ने यह खिताब अपने नाम किया था। वरुण आरोन अगले आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा होने वाले हैं और हमें उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करके वापस से क्रिकेट में अपना नाम चलाएंगे।