Team India : दोस्तो वर्ल्ड कप में शामिल होना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और वह वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके उसकी जीत में भागीदारी निभाए यह तो सोने पर सुहागा होता है। इस समय भारतीय टीम t20 विश्व कप में नीदरलैंड के साथ अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी लेकिन इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को एक शानदार मैच में हरा दिया है। टीम इंडिया में भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसको t20 विश्व कप की टीम में तो जगह दी गई है लेकिन अब प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

हम भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की बात कर रहे हैं जोकि अब प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाएंगे इसकी बड़ी वजह यह है कि भारत के पास पहले से ही दो ऑलराउंडर है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके चलते हुए अब दीपक हुड्डा को t20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। अगर उनमें से कोई चोटिल हो जाता है तो ही दीपक हुड्डा को खिलाया जाएगा।

Team India

Team India : यह है भारत के दो ऑलराउंडर

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को शामिल किया गया था जो भी अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम (Team India) में एक अच्छी जगह बना चुके हैं। दूसरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है जिन्होंने तो काफी बार भारतीय टीम को अकेले ही मैच जिताया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को देखा जाए तो हार्दिक पांड्या का बहुत अहम रोल उस मैच में रहा था। इसलिए इन दोनों को रिप्लेस करना दीपक हुड्डा के बस का नहीं है।

दीपक हुड्डा को भारतीय टीम (Team India) के लिए लकी खिलाड़ी माना जाता है क्योंकि उन्होंने अभी तक भारत के लिए 12 T20 मैच और 8 वनडे मैच खेले हैं और भारतीय टीम (Team India) के सभी मैच जीत पाई है। दीपक हुड्डा ने भी इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने अब तक खेले गए 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। दीपक हुड्डा ने 8 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 28.2 की औसत से 141 रन बनाए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *