Team India : रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. वह घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हैं. इन्हे भारत का फ्यूचर स्टार खिलाड़ी बताया जाता है.
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के खिलाड़ी रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया है. इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ विशालतम स्कोर खड़ा कर दिया है. दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Team India : भारतीय टीम में खेलने की दावेदारी मजबूत
रजत पाटीदार ने अपनी शानदार शतकीय पारी के साथ ही भारतीय टीम (Team India) में खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड ए की 400 रन की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ए ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट पर 492 रन का स्कोर बना लिया है. भारत ए की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरण और रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. लेकिन रजत पाटीदार अभी भी 170 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड और सरफराज खान ने क्रमश: 21 और 36 रन बनाए हैं. तीसरे दिन अपनी पहली पारी में भारत ए ने 1 विकेट के नुकसान पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया था.
Team India : सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
उभरते हुए खिलाड़ी रजत पाटीदार आईपीएल के समय से ही शानदार फॉर्म में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने करीब 400 रन बनाए थे. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से रजत ने नाबाद 112 रन बनाए थे.
इसके बाद यही जलवा उनका रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में देखने को मिला. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. अब भारत ए के लिए अपना डेब्यू मैच खेलते हुए उन्होंने पहली बार में ही शतक लगाया है. इनके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं और इन्हे भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है.