Team India : दोस्तों 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 विश्व कप का आगाज होने वाला है जिसमें कि भारतीय टीम का पहला मैच ही पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो कि अभी भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन सकते हैं।

Team India

Team India : ये है वो खिलाडी

1. रविचंद्रन अश्विन :

रविचंद्रन अश्विन भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं हालांकि रविचंद्रन अश्विन के पास काफी अनुभव है लेकिन वह भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय से T20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। जबकि भारतीय टीम (Team India) में उनसे अच्छे कई गेंदबाज वर्तमान समय में है। रवि बिश्नोई जैसा गेंदबाज जो कि काफी कारगर साबित हो रहा है वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा अच्छा कर सकते थे क्योंकि उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 10 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

2. ऋषभ पंत :

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी भारतीय टीम में मौका दिया गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट को T20 की तरह खेलने वाली ऋषभ पंत T20 में ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहे हैं और इस समय तो वह अपनी फॉर्म में भी नहीं है। माना कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत काफी अच्छा खेलते हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में तो उनसे बेहतर बहुत से खिलाड़ी है जो विकेट कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी उनसे अच्छी करते हैं।

ऋषभ पंत की जगह T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम (Team India) में अगर संजू सैमसन होते हैं तो वह उनसे अच्छा खेल सकते हैं। संजू सैमसंग में आईपीएल में भी काफी शानदार खेला है और 3 शतक भी बनाए हैं इसके साथ ही वह काफी विस्फोटक बल्लेबाज है। तथा विकेट कीपिंग भी शानदार करते हैं।

3. के एल राहुल :

भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम T20 क्रिकेट में बहुत बड़ा है। लेकिन चोट से वापस आने के बाद उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। एशिया कप के बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह लगातार रन नहीं बना पा रहे है।

कई बार वह जल्दी आउट हो जाते हैं तो कभी बड़ी पारी भी खेल लेते हैं। इसलिए उन पर भरोसा करना ज्यादा ठीक नहीं लग रहा। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में वह दोनों मैचों में ही रन नहीं बना पाए तथा जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मैच था तब भी वह 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। इससे पता चलता है कि केएल राहुल प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *