Team India : दोस्तों T20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है और भारतीय टीम को इसके लिए अभी भी एक फिनिशर की जरूरत है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह दी गई थी लेकिन अब वह भी कोई काम सही से नहीं कर पा रहे हैं।
एशिया कप में भी दिनेश कार्तिक अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले टी20 मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी के बाद ही टीम इंडिया (Team India) को कोई अच्छा फिनिशर नहीं मिल पाया अब भी दिनेश कार्तिक भी अच्छा नहीं कर रहे तो इनकी जगह यह तीन खिलाड़ी खेल सकते हैं।
Team India : यह है वो खिलाडी
1. ऋषभ पंत : ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता था क्योंकि यह भी एक महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज है। ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन अभी वह फॉर्म में नहीं चल रहे हैं इसी वजह से दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई थी लेकिन कार्तिक के भी फ्लॉप होने के बाद हो सकता है कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत की तरफ फिर से चले जाएं। पंत के टीम में शामिल होने से वह 2 लोगो का काम कर सकते है। वह विकेटकीपिंग के साथ फिनिश भी कर सकते है।
2. अक्षर पटेल : भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल अभी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जा रहे हैं। अंतिम ओवर्स में अक्षर पटेल बड़े बड़े शॉट्स लगा कर टीम को मजबूती प्रदान करते है। इसके साथ ही वह किफायती गेंदबाजी भी करते है। जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसलिए अक्षर पटेल एक अच्छे फिनिशर साबित हो सकते है।
3. दीपक हुड्डा एक मिडिल ऑर्डर बैटिंग ऑलराउंडर है। भारतीय टीम (Team India) के लिए दीपक हुड्डा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और कई मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई है। दीपक हुड्डा ने अपने काम से सभी को खुश किया है। इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने t20 इंटरनेशनल में शतक भी लगा दिया है। इसलिए हम दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम के फिनिशर के रूप में दीपक हुड्डा को जगह दे सकते है। इनके टीम के शामिल होने से भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।