Team India : बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस साल एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. अब तक एशिया कप का आयोजन 14 बार हो चुका है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार एशिया कप की विजेता भारतीय टीम ही रही है. भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट की 7 बार विजेता रह चुकी है. जिसमें से दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को दो-दो बार एशिया कप जीताया है.
भारत को एशिया कप जिताने वाले कप्तानो की लिस्ट में पहला नाम पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का आता है. वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को आईसीसी की टीम ट्रॉफी दिलाई है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को एशिया कप टूर्नामेंट में भी जीत दिलाई है. वह भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार. भारत ने 2010 और 2016 के अंदर एमएस धोनी की कप्तानी में एशिया कप टूर्नामेंट जीता है.
साल 2010 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 81 रन से शिकस्त दी थी. इसके बाद साल 2016 में एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था. 2016 के एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी ही भारतीय टीम (Team India) के कप्तान थे. 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप जीता था. एशिया कप 2016 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
Team India : ये है दूसरा धाकड़ खिलाड़ी
एशिया कप जिताने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है. भारतीय टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भी दो बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. टीम इंडिया (Team India) ने 1991 और 1995 का एशिया कप टूर्नामेंट मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ही जीता था.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह 1991 में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था. इसके बाद 1995 के एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी विरोधी टीम श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था.
इस बार एशिया कप यूएई में 27 अगस्त से शुरू होगा. इस बार भारतीय टीम (Team India) का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2018 के अंदर एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी जीती थी. इस तरह रोहित शर्मा एक बार एशिया कप टूर्नामेंट जीत चुके हैं. इस बार अगर वह दूसरी बार भी भारतीय टीम को एशिया कप जीता देते हैं तो दो बार एशिया कप जिताने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.