Team India : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले एशिया का और आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान ही देखने को मिलते हैं. पिछले बार T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गई थी.

इस बार भारत पाकिस्तान से अपना बदला लेने के लिए यह मैच खेलेगा. इस बार एशिया कप में वह खिलाड़ी नहीं है जो पिछली बार T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम (Team India) में शामिल थे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के दौरान 28 अगस्त को पहला मुकाबला देखने को जो काफी रोमांच भरा होगा.

Team India

Team India : ये खिलाड़ी नहीं है इस बार एशिया कप में शामिल…

वरुण चक्रवर्ती :- पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती इस बार एशिया कप के दौरान भारतीय टीम (Team India) में शामिल नहीं है. पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने अपने कोटे के 4 ओवर के दौरान 33 रन दिए थे. इन्होंने अपने करियर में 6 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2 खिलाड़ियों को आउट भी किया है.

मोहम्मद शमी :- पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 43 रन खर्च किए थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी भारतीय टीम (Team India) के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए. मोहम्मद शमी ने अब तक 17 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9.55 की इकोनामी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं.

शोएब मलिक :- पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब मलिक पाकिस्तान टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन इस बार एशिया कप के दौरान उन्हें पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 124 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 125.64 की एवरेज से 2435 रन ठोके हैं. इसके अलावा उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने 50 पारियों में गेंदबाजी भी की है, जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद हाफिज :- एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 12 रन दिए थे.उन्होंने अपने करियर के119 टी-20 मैचों में 2514 रन बनाए हैं. T20 इंटरनेशनल करियर के दौरान इनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.6 की इकोनामी रेट से 61 बल्लेबाजों को आउट किया है.

इमाद वसीम :- पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए थे. लेकिन उन्हें इस बार एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी टीम में शामिल नहीं किया गया. इन्होंने अपने खेले गए 58 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में 6.33 की इकोनॉमी रेट से 55 विकेट लिए हैं.बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 1304 के एवरेज से कुल 339 रन बनाए है.

हसन अली :- साल 2021 में भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले गए हैं टी-20 मुकाबले में अली ने रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया था. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए थे. हसन अली ने 49 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.36 की इकोनामी रेट से 60 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *