Team India : वनडे क्रिकेट ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रखी है. वनडे क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हुए हैं. कुछ बातें खिलाड़ियों ने भी इतिहास रच कर भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में शानदार जीत दिलाई है. एक और बात जिसे आप नहीं जानते होंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सबसे पहले आता है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम आपको ने खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं.

Team India

Team India : देखते हैं उनकी लिस्ट….

विराट कोहली :- वर्तमान समय में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं. वनडे क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में वह सबसे टॉप में आते है. पिछले 5 सालों में इन्होंने वनडे क्रिकेट के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाया है.

बात करें पिछले 5 सालों की तो विराट कोहली ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 73 मैच खेले हैं. इस दौरान इन्होंने 64.87 के एवरेज से 4087 रन बनाए हैं. इसके अलावा पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने 15 शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए हैं. पिछले 5 सालों के वनडे करियर के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160 रन रहा है जो कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में बनाया था.

रोहित शर्मा :- भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे नहीं है. वनडे क्रिकेट के दौरान रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं. पिछले 5 सालों की बात करें तो रोहित शर्मा ने 75 वनडे मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3941 रन ठोके हैं. पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने अट्ठारह सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी लगाई है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 208 रन रहा है. जो उन्होंने 4 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के विरुद्ध बनाया था. रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही भारत ने यह मैच 141 रन के अंतर से जीता था.

शिखर धवन :- इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का आता है, जिन्होंने पिछले 5 सालों के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वर्तमान समय में वह भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं. पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 69 मैच खेले हैं.

इन सभी मैचों के दौरान उन्होंने 47.60 के एवरेज से 2904 रन बनाए हैं.इस दौरान उन्होंने 7 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी भी लगाई है. उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो उन्होंने 143 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मार्च 2019 को बनाए थे. इस शानदार पारी के बाद में भारत 4 विकेट से यह मैच हार गया था.

केएल राहुल :- भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. पिछले कुछ समय से वाया चोटिल चल रहे हैं और मैदान से दूर है. केएल राहुल ने भारतीय टीम (Team India)के लिए पिछले 5 सालों में कुल 36 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45.61 की एवरेज से 1414 रन बनाए हैं. पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने चार शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

एमएस धोनी :- भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद कोई भी वनडे मैच नहीं खेला था. लोग उम्मीद कर रहे थे कि वह वापसी करेंगे लेकिन 15 अगस्त 2020 को उन्होंने संन्यास ले लिया. इन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 में खेला था. लेकिन फिर भी उन्होंने अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवा लिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 से लेकर 2019 तक भारतीय टीम के लिए 15 चार मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 45.60 के एवरेज से कुल 1277 रन बनाए हैं और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *