Team India : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. इसके बाद उसे जिंबाब्वे के साथ सीरीज खेलनी है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी भी करनी है. इस साल 2 महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेले जाएंगे. जिनमें से एक है एशिया कप और दूसरा है T20 वर्ल्ड कप. पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम में काफी ज्यादा बदलाव हो रहे हैं.

रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के बाद उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से पुराने खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं. जिनका अब शायद वापस टीम (Team India) में लौटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिख रहा है.आज हम आपको ऐसे ही दिन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

इस समय भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बहुत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को दी जा रही है. इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. यह खिलाड़ी लगातार टीम से बाहर चल रहा है. अजिंक्य रहाणे ने 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं. जिसमें उनके द्वारा 12 शतक भी लगाए गए हैं. इनकी खराब फॉर्म को देखते हुए अब टेस्ट टीम में वापसी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.

Team India

Team India : ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर

इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. ईशांत शर्मा को चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म और चोटिल होने के कारण टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इनकी वापसी भारतीय टीम में कभी नहीं होगी. इन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 311 विकेट इन्होंने अपने नाम दर्ज किए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में युवा गेंदबाजों ने ले ली है.

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी टीम से काफी समय पहले बाहर हो गए थे. अगर ऐसा लग रहा है कि इनकी जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को दे दी गई है. अब रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत और केएस भरत को दी जा रही है. इस खतरनाक बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 के एवरेज से 1353 रन बनाए हैं. इसके बाद जब चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना तो राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *