Team India : भारतीय क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी का चयन होना सबसे बड़ी मुश्किल बात है. वर्तमान समय में एक जगह के लिए भारतीय टीम में तीन से चार दावेदार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहता है क्योंकि अपनी एक गलती के कारण वह टीम से बाहर बैठ सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पिछले 7 सालों से भारतीय टीम में खेलने का एक भी मौका नहीं मिल पा रहा है. इसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है लेकिन वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए.
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कई सालों से टीम से बाहर बैठे हैं. अब इनके लिए वापसी करना लगभग नामुमकिन है. हम बात कर रहे हैं बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी की. अपने करियर की शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के कारण इन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. फिर भी वह भारतीय टीम में ज्यादा समय तक अपनी जगह नहीं बना पाए. इस समय बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार में मनोज तिवारी को खेल मंत्री का पद दिया गया है. इसके अलावा मनोज तिवारी अभी भी बंगाल के घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं.
Team India : 2015 में खेला आखिरी मैच
इस धाकड़ खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में आखिरी मैच खेला था. वर्तमान समय में इतने ऑलराउंडर खिलाड़ी आ गए है कि मनोज तिवारी के लिए टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है. मनोज तिवारी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 3 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है. वनडे करियर में उनके 287 रन है, जिसमें एक सेंचुरी और 1 अर्धशतक शामिल है. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन रहा है. टी20 इंटरनेशनल मैचो के दौरान सिर्फ 5 रन बनाने में कामयाब हुए है.
भारतीय टीम (Team India) में खेलने के अलवा मनोज तिवारी इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके है. आईपीएल में खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफ़ी शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल के दौरान कोलकाता नाईटराइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच खेले है. अपने आईपीएल करियर के 98 मैचों में 28.72 के एवरेज से 1695 रन बनाए है. जिसमे उनके 7 अर्धशतक शामिल है. लेकिन अब युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में मनोज तिवारी की भारतीय टीम (Team India) में एंट्री नामुमकिन है.