Team India : भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होना हर किसी का सपना होता है। लेकिन हर कोई अपने इस चयन को जारी नहीं रख पाता। कुछ मैच या कुछ साल टीम में खेलने के बाद उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगता है और एक समय ऐसा आता है कि दोबारा टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका भारतीय टीम में वापसी करना नामुमकिन सा हो गया है।
Team India : ये है वो खिलाडी
1. मनीष पांडे:- मनीष पांडे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अब Team India में आने की कोई उम्मीद नहीं है। मनीष ने साल 2015 में जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने अपने पहले मैच में 86 गेंदों पर 71 रन बनाकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेली कि लोग उन्हें भविष्य के रूप में देखने लगे। लेकिन कुछ ही समय बाद मनीष का बल्ला शांत हो गया और फिर उनका टीम में अंदर बाहर होना शुरू हो गया।
उसके बाद उन्हें चोट ने खूब परेशान किया और अब समय आ गया है कि मनीष अपनी जगह खो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 39 टी20 मैचों में 709 रन बनाए हैं।
IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने लगाया दांव:- इस आईपीएल सीजन में मनीष पांडे को लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उनका परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा। 2021 में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे। मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। साल 2009 में 73 गेंदों में उन्होंने 114 रन बनाए थे।
2. पृथ्वी शॉ:- पृथ्वी शॉ को आईपीएल के बाद अभी तक Team India में किसी सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है। यहां तक कि राहुल त्रिपाठी भी भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन इन पर चयनकर्ताओं का कोई ध्यान नहीं गया।
पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। ओपनिंग पर आकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ी को सिर्फ टीम से बाहर रखा जा रहा है। इन्होंने भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों में 339 रन और 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं।