Team India : भारतीय टीम का एशिया कप से बाहर होने के बाद अब T20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का T20 सीरीज खेलनी है. T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए यह दोनों T20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की तलाश कर रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं लेकिन उनके ही जैसा एक घातक गेंदबाज भारतीय टीम में मौजूद है. लेकिन पिछले काफी समय से उसे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन को काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया जा रहा है. टी नटराजन को T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. टी नटराजन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे थे. आपको बता दें यह घातक गेंदबाज भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुका है.

Team India

Team India : चोटिल होने से करियर हुआ खराब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में नटराजन ने अपना डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद लगभग एक साल से भारतीय टीम (Team India) से बाहर है. इन्हे करियर की शुरुआत में ‘यॉर्कर मैन’ कहकर बुलाया जाता था. नटराजन ने आईपीएल 2022 ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने 11 मैचों के दौरान 18 विकेट लिए थे. लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इन्हे टीम इंडिया में खेलने का मौका नही मिला.

सबसे पहले नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था और यही पर उन्होंने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप भी खेला था. नटराजन ने भारत के लिए अब तक एक टेस्ट मैच, 2 वनडे इंटरनेशनल मैच और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इस दौरान इस घातक गेंदबाज ने टेस्ट में 3 विकेट, वनडे मैचों में 3 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट चटकाएं है. नटराजन ने इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *