Team India : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज पर भारतीय टीम ने अपना कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया की नजरें आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर टिकी हुई है. इसके लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
आगामी T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन से विरोधी टीमों में अभी से डर का माहौल पैदा हो गया है.आज हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने दम पर T20 वर्ल्ड कप जीता सकते हैं. आइये जानते है कौन से खिलाड़ी है इस लिस्ट में शामिल.
Team India : इस प्रकार है ये खिलाडी
हार्दिक पांड्या :- भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और टीम को पहली ही बार में चैंपियन बनाया. आईपीएल के दौरान इन्होंने गेंद और बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम (Team India) ने शानदार वापसी की. आयरलैंड दौरे पर भी हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट और 500 रन पूरे किए. पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान वह भारतीय टीम (Team India) के सबसे कमजोर कड़ी थे. लेकिन इस बार उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम का मजबूत और अहम हिस्सा माना जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव :- भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ दिनों पहले शानदार शतकीय पारी खेली थी. अपनी इसी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण वह आईसीसी T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है. अगर वह आगामी टी20 वर्ल्डकप के दौरान भी ऐसी ही परफॉरमेंस जारी रखते है तो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
जसप्रीत बुमराह :- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज पूरी दुनिया जानती है. वह अपनी तीखी गेंदबाजी को लेकर काफी फेमस है. उनके सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज खौफ खाते है. वह डेथ ओवर्स में काफी किफायती गेंदबाजी करते है और बल्लेबाज को रन बनाने से रोक देते है. इनकी यॉर्कर गेंद खेलना खिलाड़ी के लिए मुसीबत बन जाती है.
दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट अपने नाम किए है. अगर इन्हे आगामी टी20 वर्ल्डकप के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया जाता है तो इंडिया के ट्रॉफी जीतने के चांस और ज्यादा बढ़ जाते है.