Team India : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है और यह सीरीज जीतकर भारतीय खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से अपने-अपने गंतव्य के लिए निकले हैं। लेकिन इसी बीच एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ी का सामान गायब हो गया है जिसके बाद में इस खिलाड़ी ने एयरलाइन को ट्वीट करके इस बारे में सूचना दी और उनकी कमी को उजागर करते हुए उनसे मदद मांगी। लेकिन इसी बीच हरभजन सिंह ने उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उनसे माफी मांग ली। आइए हम आपको बताते हैं कि हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनका किट बैग लगेज बेल्ट से गायब हो गया था और उन्हें काफी समय तक वह नहीं मिला। इस बात से गुस्सा होकर शार्दुल ठाकुर ने एयर इंडिया को एक ट्वीट कर दिया और उसने कहा कि “एयर इंडिया क्या आप लगेज बेल्ट पर मेरी मदद करने के लिए किसी को भेज सकते हैं?,,,,ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मेरा किट बैग मुझे समय पर नहीं मिला हो पहले भी ऐसा हो चुका है। यहां पर आपका कोई कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं है।” इस बात का जवाब भज्जी ने दिया।
Team India : भज्जी ने क्यों दिया जवाब
दरअसल हरभजन सिंह इस समय आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद है और पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं इसके अलावा वह एयर इंडिया के कर्मचारी भी रहे हुए हैं। एयर इंडिया के पूर्व कर्मचारी रहे हुए होने की वजह से हरभजन सिंह ने शार्दुल ठाकुर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा है कि सार्दुल आप चिंता मत कीजिए आपको आपका सामान मिल जाएगा।
हमारा कोई स्टाफ का सदस्य वहां पहुंच जाएगा और आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है। (पूर्व एयर इंडियन भज्जी)। हरभजन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए शार्दुल ठाकुर ने लिखा है कि पाजी हमें आपसे स्नेह है और मुझे दूसरी एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ ने मदद कर दी है और मेरा सामान मिल गया है आपका धन्यवाद।
आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप कब शुरू होने वाला है और इससे पहले भारतीय टीम (Team India) में शामिल काफी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। t20 विश्व कप की टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में मौजूद दीपक चाहर भी चोटिल हो गए थे तो अब उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा होने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है। शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 25 T20 मैच खेले हैं जिनमें 33 विकेट अपने नाम किए हैं। शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह जरूरत के समय पर विकेट निकाल कर देते है।