Team India : बीसीसीआई ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा करती है. इस दौरान चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है तो कई को नजरअंदाज कर दिया है. इस दौरान अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का तालमेल बिठाया गया है, लेकिन धाकड़ बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं दी गई है. खिलाड़ी ने भारतीय टीम को ओपनिंग करते हुए कई सारे मैच जिताए हैं. इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप ही नहीं किसी भी T20 मैच ऐसा नहीं बनाया जा रहा है. आइए बात करते है उस खिलाड़ी के बारे में.
चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शामिल नहीं किया है. शिखर धवन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को कई सारे मैच जिताए है. इन दोनों की जोड़ी मैदान पर काफी मजबूत दिखाई दी है. धवन ने रोहित की गैरमौजूदगी में कई मैचों में भारत की कप्तानी की है. लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें T20 क्रिकेट में मौका नहीं दिया जा रहा है. पिछले साल भी शिखर धवन को T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम (Team India) में शामिल नहीं किया गया था.
Team India : आईसीसी टूर्नामेंट्स में करते है शानदार प्रदर्शन
यह अपनी शानदार बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के दौरान ने शानदार प्रदर्शन किया था. हाल ही में वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी. 37 साल की उम्र के बावजूद भी किया युवा खिलाड़ियों को मात देते हैं. T20 क्रिकेट के साथ इन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका नहीं दिया जा रहा है.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम (Team India) के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं. शिखर धवन 158 एकदिवसीय मैचों के दौरान 6647 रन, 34 टेस्ट मैचों के दौरान 2215 और 68 टी-20 मैचों के दौरान 1759 रन बनाए है.