Team India : एशिया कप के दौरान भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. टीम ने शुरूआती दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रन से हराया था.

इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम (Team India) में शामिल नही किया गया था. लेकिन उन्हें हांगकांग के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह टीम में खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन वह बल्लेबाजी नही कर पाए. अब टीम के हेड कोच द्रविड़ ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Team India

Team India : पंत नही है हमारी पहली पसंद

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के विकेटकीपर को लेकर बयान देते हुए कहा है कि, “हमारी टीम में विकेटकीपर के रूप में कोई भी पहली पसंद नही होता है. हम इसका चुनाव विपक्षी टीम, परिस्थिति, मैदान के हालात को देखते हुए करते है. इन सब चीजों को मद्देनजर रखकर हमें बेस्ट 11 खिलाड़ी चुनते है. हर मैच के लिए पिछली प्लेइंग इलेवन अच्छी साबित नही हो सकती. प्रत्येक मैच के हिसाब से हम उसका चयन करते है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में हमें दिनेश कार्तिक सही लगे.”

इस साल आईपीएल के बाद कार्तिक ने टीम (Team India) में वापसी की है और साल 2022 में उन्होंने खेले गए 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है. एक फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए उन्होंने 26 के एवरेज और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 260 रन बनाए है.

एशिया कप के दौरान दिनेश कार्तिक को टीम (Team India) में बतौर फिनिशर और विकेटकीपर शामिल किया गया है. इसलिए वह आगे चलकर ऋषभ पंत के लिए परेशानी बन सकते है. दिनेश कार्तिक के कारण ही पंत को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में खेलने का मौका नही मिला था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *