Team India : भारत को हराने के बाद पाकिस्तान ने शारजा में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को भी हरा दिया. दूसरे और चौथे मुकाबले में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके अलावा श्रीलंका में एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. इन दोनों ने ही ग्रुप में एक-एक मैच हारकर सुपर 4 में एंट्री की थी और भारत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच नहीं हारा लेकिन फिर भी एशिया कप से बाहर हो गई.
Team India : पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पाकिस्तान के इब्राहिम जारदान ने 35 रनों की पारी खेली. इस पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. अफगानिस्तान ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया.
अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के कारण 19वें ओवर तक पाकिस्तान की हार निश्चित थी लेकिन 20वें ओवर में नसीम शाह ने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को मैच जीता दिया. इसी के साथ भारतीय टीम (Team India) का एशिया कप जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया.
पाकिस्तान की इस जीत के बाद उन्होंने अपनी औकात दिखाते हुए साथी खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस को भी काशी कुछ भला बुरा कहा.