Team India : भारतीय टीम अब जिंबाब्वे दौरे के लिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब पहुंच चुकी है. जहां 18 अगस्त से वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चुना गया था. लेकिन अब उन्हें कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई ने वाशिंगटन सुंदर की जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदन को काउंटी क्रिकेट के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इस कारण जिंबाब्वे दौरे पर उनकी शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

युवा खिलाड़ी शाहबाज अहमद को टीम में शामिल करने की जानकारी उनके घर वालों को भी नहीं थी. जब एक न्यूज़ वेबसाइट ने उनसे इस बारे में बात की तो उनके पिताजी ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी आप से ही मिली है कि मेरे बेटे को टीम में शामिल किया गया है. उनके पिताजी ने कहा कि मेरे बेटे ने 10 साल कड़ी मेहनत की है और अल्लाह उस पर अपनी रहमत बनाए रखें.

Team India

Team India : पिता चाहते थे कि शाहबाज एक सिविल इंजीनियर बने

इस समय शाहबाज बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. और कोलकाता में है और अपनी घरेलू टीम बंगाल से क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. उनके पिता चाहते थे कि शाहबाज एक सिविल इंजीनियर बने. लेकिन 4 साल के लिए पूरी करने के बजाय उन्होंने 11 साल कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम (Team India) में शामिल होने का सपना पूरा किया.

भारतीय क्रिकेटर शाहबाज अहमद के पिता ने उससे कहा था कि क्रिकेट या पढ़ाई दोनों में से एक चीज पर फोकस कर. ऐसे दोनों को टाइम देने से एक भी चीज हासिल नहीं होगी. अपना पूरा ध्यान या तो क्रिकेट पर दे या फिर पढ़ाई पर दे. इसके बाद शाहबाज ने क्रिकेट को चुनकर गुडगांव में एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली. उन्होंने मंसूर अली नाम के कोच से ट्रेनिंग ली है.

17 अगस्त को शाहबाज अहमद भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं. भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को तो दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.अंतिम और निर्णायक मैच 22 अगस्त को होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *