Team India : ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के शानदार मैच चल रहे हैं. इस दौरान 23 अक्टूबर को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से विरोधी टीम को शिकस्त दी है. गेंदबाजों में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है और यह रास्ता और भी आसान हो गया है. पाकिस्तान के बाद 3 और टीमों को हराते ही भारत का सेमीफाइनल का टिकट कट जाएगा. आइए जानते है कैसे?

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ग्रुप 2 में शामिल है. जिसके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे भी इस लिस्ट में है. हाल ही में जिंबाब्वे और और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है. इसलिए दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. इसके बाद साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे को बाकी के बचे सभी में अच्छे रन रेट से जीतने होंगे.

Team India

Team India : भारत जा सकता है सेमीफाइनल में

भारतीय टीम (Team India) ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर मौजूद है. भारत ने पाकिस्तान को हराकर दो अंक अर्जित किए हैं. अब भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए जिंबाब्वे, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराना होगा. इस तरह भारतीय टीम 8 अंक हासिल कर लेगी और सेमीफाइनल में जाने की दावेदार बन जाएगी. इससे पहले भारत साउथ अफ्रीका के साथ 30 अक्टूबर को मैच खेलेगी. इसके अलावा बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराकर ग्रुप बी में पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है.

इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी 20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से अब तक भारत इस ट्रॉफी से दूर है. लेकिन इस बार भारत को टी20 वर्ल्डकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) में कई खिलाड़ी मौजूद है जो इनको T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने की काबिलियत रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *