Team India New Jersey : अक्टूबर महीने में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 20 सितम्बर से शुरू होनी है। इसी बीच BCCI ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लांच कर दी है, टीम इंडिया के खिलाड़ी इस नई जर्सी में कमाल लग रहे हैं।
BCCI द्वारा टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट हेतु नई जर्सी (Team India New Jersey) लांच कर दी गयी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ फोटो शेयर करते हुए इस नई जर्सी को दिखाया है। इसी के साथ इस फोटो में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी नज़र आ रहे हैं। इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS ही है, जो कि काफी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है.
Team India New Jersey : टीम इंडिया को बड़ा झटका
20 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसकी वजह से वह बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है।
आपको बता दे कि टीम इंडिया ने इकलौता टी20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया इस खिताब को नहीं जीत पायी है। इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताब की प्रबल दावेदार बताई जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। इस बार टीम इंडिया में कई मैच विनर प्लेयर हैं, जो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।