Team India : इस समय भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा इस साल T20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. आने वाले कुछ समय में आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के पास जीत हासिल करने का सुनहरा अवसर है.
लेकिन आगामी विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा शायद ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे. उनकी उम्र के कारण अब कम समय तक ही रोहित शर्मा कप्तान के पद पर बने रह सकते हैं. लेकिन खबर आ रही है कि हिटमैन रोहित शर्मा के बाद एक युवा खिलाड़ी है जिसे भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी दी जा सकती है.
Team India : ये हो सकता है भारतीय कप्तान
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर सभी को हैरान किया हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में उन्होंने अपनी शतकीय पारी से ही भारतीय टीम (Team India) को सीरीज में जीत दिलवाई थी.
आगामी समय में ऋषभ पंत शानदार कप्तान बनकर उभर सकते हैं. ऐसी खबर है कि 2023 विश्व कप के बाद पंत को कप्तानी दी जा सकती है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर चुके हैं. इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा सलाह के लिए टीम में मौजूद रहेंगे. इसलिए ऋषभ पंत को अभी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.
Team India : दुनिया के किसी के गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने की काबिलियत
पूर्व दिग्गज इनके मामले में एक अलग ही राय देते हैं. इतनी कम उम्र में ही इनके बल्लेबाजी के चर्चे दुनिया भर के क्रिकेटरों की जुबान पर है. इनके बल्लेबाजी करने का स्टाइल काफी अलग है. जो इन्हें बाकी खिलाड़ियों से खास बनाता है. ऋषभ पंत दुनिया के किसी के गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की काफी तारीफ की थी. सुनील गावस्कर ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ऋषभ पंत ने काफी कम समय में अपने खेल से लोगों को आकर्षित किया है. इसके बाद गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ी पटौदी का उदाहरण देते हुए ऋषभ पंत की तुलना की. उन्होंने बताया कि पटौदी को भी कम उम्र में कप्तान बनाया गया था उसी प्रकार ऋषभ पंत भी ऐसी काबिलियत रखते हैं.