Team India : दोस्तों कई लोग ऐसे होते हैं जो जिंदगी में काफी कुछ कर लेते हैं लेकिन उनका एक फैसला उनका करियर ही बदल देता है। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि एक इंजीनियर था और अचानक से ही क्रिकेट खेलने लगा तथा क्रिकेट में आते ही धूम मचा दी। इतना ही नहीं उस खिलाड़ी की तुलना भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी होने लग गई है तथा एक समय में हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए वह एक प्रबल दावेदार बन गया था। अभी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 की सीरीज हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या हिस्सा नहीं लेंगे तो इस खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है।

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका के साथ एक T20 सीरीज तथा एक वनडे सीरीज खेलनी है जिसमें की T20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से ही हो रहा है। इसमें हार्दिक पांड्या की जगह शाहबाज अहमद को जगह दी जा रही है। क्रिकेट में आने से पहले शाहबाज अहमद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे लेकिन उनका ज्यादा मन क्रिकेट में था तो उसमे क्लासेज पर कम ध्यान दिया और क्रिकेट ज्यादा खेला।

Team India

Team India : IPL में खेल कर हुए है फेमस

भारतीय कोई भी खिलाड़ी या तो आईपीएल से फेमस होता है या फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट से। शाहबाज अहमद भी से ही खिलाड़ी है। इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और क्रिकेट के लिए बंगाल चले गए। 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 2.40 करोड में खरीद कर आईपीएल में डेब्यू करवाया। जबकि शाहबाज अहमद की बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए ही थी। आईपीएल में अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए शाहबाज अहमद ने 16 मैचों में कुल 219 रन बनाए और 4 विकेट लिए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2018 में ही डेब्यू कर चुके शाहाबाद अहमद ने कुल 19 मैचों में 1103 रन बनाए हैं जिनमें की 1 शतक और 8 अर्धशतक भी है। इतना ही नहीं वह गेंदबाजी भी काफी अच्छे करते हैं और इन 19 मैचों में 2.17 की दोनों में से ही 62 विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *