Team India : दोस्तों भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी जो कि काफी लंबे समय से भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़े हुए हैं उन्होंने संन्यास ले लिया है। हम रोबिन उथप्पा की बात कर रहे हैं जिनका नाम हाल ही में आपने आईपीएल में सुना होगा। भारतीय टीम के लिए 2007 T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे रोबिन उथप्पा काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

रोबिन उथप्पा ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है जिसमें उन्होंने भारतीय टीम (Team India) और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने को अपना सबसे ज्यादा सम्मान की बात बताई है। रोबिन उथप्पा कहते हैं कि हर एक अच्छी चीज का अंत होता ही है मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि मुझे इतने मौके दिए। यह सब बातें करते हुए उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

Team India

Team India : 2006 में किया था डेब्यू

रोबिन उथप्पा ने भारतीय टीम में 2006 में ही पदार्पण किया था और 2007 के T20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने में कामयाब हुए। रोबिन उथप्पा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे लेकिन उन्होंने ऊपर से लेकर मिडिल तक हर जगह बल्लेबाजी की हुई है। भारतीय टीम (Team India) ने 2007 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था जिसने रोबिन उथप्पा भी शामिल थे इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे।

हालांकि रोबिन उथप्पा का करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा है उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 T20 मैच और 46 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए थे जबकि T20 में 24.9 की औसत से 249 रन बनाए। रोबिन उथप्पा के करियर का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ था उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 50 रन बनाए थे। मैच के टाई होने के बाद उन्होंने बॉल आउट में भी अपनी भूमिका निभाई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *