Team India : भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी के अंदर हार्दिक पांड्या के अलावा ऐसा कोई भी ऑलराउंडर नहीं है जो कि छठे नंबर पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीता सके. इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह, ऐसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी में तो तूफानी पारी खेलते ही थे साथ ही साथ गेंदबाजी में भी टीम को काफी फायदा पहुंचाते थे.
लेकिन युवराज सिंह के संयास ले लेने के बाद भारतीय टीम हमेशा एक परफेक्ट ऑलराउंडर की तलाश में रही है जो की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर हो. जो आखिरी समय में आकर तूफानी बल्लेबाजी भी कर सके और गेंदबाजी में भी विकेट निकालकर टीम को जीत दिला सके.
भारतीय टीम में सिर्फ ऑलराउंडर के नाम पर ऐसा एक ही खिलाड़ी है और वो हैं हार्दिक पांड्या. भारतीय टीम ऐसा ही एक और खिलाड़ी तलाश रही है जो हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर उनकी जगह ले सके और मैच को तूफानी पारी के साथ आगे बढ़ा सके. यह खोज अब भारतीय टीम की खत्म हो चुकी है, भारतीय टीम को आख़िरी की मुश्किल परिस्थितियों में से बाहर निकालने वाला खिलाड़ी मिल गया है.
Team India : इस खिलाड़ी के मिलने से चिंता हुई खत्म
इस समय भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका आखिरी मुकाबला भारतीय टीम ने 119 रनों से जीत लिया है और इस वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज के दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताया था.
लोगों को अक्षर पटेल की यह पारी देखकर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. ऑल राउंडर अक्षर पटेल काफी लंबे समय से टीम में शामिल है और इस पारी में उनकी बल्लेबाजी देखकर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की चिंता दूर हो गई है.
Team India : दूसरे वनडे में खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए 35 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें उनके द्वारा 3 चौके और 5 छक्के लगाए गए थे. शुरुआत में तो ऐसा ही लग रहा था कि भारतीय टीम (Team India) यह मैच हार चुकी है. लेकिन अंत में आकर अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ पारी खेली. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी जगह टीम में पक्की कर सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में जीत दिला सकते हैं.