Team India : भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के कई नए युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा रही है. केएल राहुल की जगह ईशान किशन, ऋषभ पंत और हाल ही में सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए है. कई बार पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी T20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी की है.
लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को नया सलामी बल्लेबाज मिल गया है. इस सलामी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. अगर टीम मैनेजमेंट और कप्तान मिलकर इस खिलाड़ी को आगे भी मौका देते रहते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर साबित हो सकता.
Team India : भारत का मिस्टर 360
दुनिया में कुछ ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. इस लिस्ट में अब भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की है और वह मैदान के प्रत्येक कोने में शॉट मारने की काबिलियत भो रखते है. अब टी20 क्रिकेट में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की कमी सूर्यकुमार यादव पूरी कर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और अब भारतीय टीम में शामिल होने के बाद अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रख रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ पारियों में यह भी साबित कर दिया है कि वह टीम में किसी भी स्थान पर जाकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Team India : रोहित शर्मा ने की फॉर्म में वापसी
कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी-20 मुकाबलों में उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ सलामी बल्लेबाजी की है. पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में 24 रन बनाए.
लेकिन दूसरी पारी में दोनों ही सलामी बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए तो सूर्यकुमार यादव केवल 11 रन ही बना पाए. इसके बाद तीसरे टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए तो पारी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार कुमार यादव ने संभालते हुए 44 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. इस प्रकार रोहित शर्मा ने तीनों मैचों में 75 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 110 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20सीरीज के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप में सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे. उन्होंने बल्लेबाजी के प्रत्येक क्रम में शानदार बल्लेबाजी करके एशिया कप और वर्ल्डकप की भारतीय स्क्वाड (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल टीम (Team India) में वापसी करते है तो भी सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते है.