Team India : 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन हमें लगता है कि इस सिलेक्टर्स से एक बड़ी चूक हो गई है इन्होंने चार ऐसे खिलाड़ियों को चुन लिया है जिन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम के लिए अच्छा खेल नहीं दिखाया। आइए हम आपको बताते हैं कौन है ऐसे चार खिलाड़ी जिनको कप्तान और कोच ने चुन कर बड़ी गलती की है।
Team India : ये है वो खिलाडी
के एल राहुल :- भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को T20 क्रिकेट का खिलाड़ी माना जाता है। राहुल आईपीएल में भी ऑरेंज कैप की दौड़ में हमेशा रहते हैं। लेकिन हाल ही में वे चोट से वापसी करके आए हैं और एशिया कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने 5 मैचों में सिर्फ 132 रन ही बनाए। भारतीय टीम (Team India) में उनसे बड़े मैच विनर बैठे हैं जिनको मौका नहीं मिल रहा है। हम शिखर धवन की बात कर रहे हैं क्योंकि शिखर धवन काफी अनुभवी बल्लेबाज है और टीम इंडिया को बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प भी देते हैं।
ऋषभ पंत :- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चाहे टेस्ट क्रिकेट को T20 की तरह खेलते हो लेकिन वह टी-20 क्रिकेट में इतने ज्यादा सफल नहीं हो पा रहे हैं। उनके रिकॉर्ड भी काफी खराब रहे हैं जबकि स्ट्राइक रेट भी कम ही रहता है। हाल ही में खेले गए एशिया कप के मुकाबलों में भी उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक के वर्तमान समय में उनसे काफी अच्छा खेल रहे हैं और हमें लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को छोड़कर दिनेश कार्तिक को ही जगह देंगे।
अर्शदीप सिंह :- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी युवा खिलाड़ी है इनको टीम मे जगह दी गई है जबकि मोहम्मद शमी जो कि काफी अच्छे और अनुभवी गेंदबाज है उनको बाहर रखा गया है। अर्शदीप सिंह ने एशिया कप में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया 5 मैचों में उनके द्वारा सिर्फ 5 विकेट ही लिए गए जबकि रन ज्यादा दिए गए। अर्शदीप सिंह की जगह हो सके तो मोहम्मद शमी को ही खिलाना चाहिए ।
युजवेंद्र चहल :- भारतीय टीम (Team India) के काफी अनुभवी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल T20 वर्ल्ड कप में इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे यह किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है। एशिया कप में उन्होंने काफी ज्यादा रन जुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उनसे ज्यादा अच्छे स्पिनर बिश्नोई को टीम में नहीं रखा गया है। रवि बिश्नोई ने अभी तक 10 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और रन भी काफी कम देते हैं।