Team India : दोस्तों भारतीय टीम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो कि काफी विस्फोटक अंदाज में क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है। हालांकि उसे अभी मिडिल ऑर्डर या फिर फिनिशर के रूप में काम में लिया जाता है। अगर इस खिलाड़ी को ज्यादा गेंदे खेलने को मिले तो वह काफी लंबी पारियां खेल सकता है। जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से सीधे ओपनर बनाया था और बाद में तो दुनिया जानती ही है कि रोहित शर्मा ने क्या किया है। अगर इस खिलाड़ी को भी ओपनर बनाया जाता है तो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

दोस्तों हम एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं जो कि काफी शानदार क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं। आप ने टेस्ट क्रिकेट में तो देखा ही होगा कि ऋषभ पंत कैसा क्रिकेट खेलते है। क्योंकि वहां पर उन्हें काफी गेंदे खेलने को मिलती है तो वह सेट होकर फिर आक्रामक शॉट खेलते हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्हें आते ही आक्रामक खेलने को मिलता है तो वह ज्यादा नहीं चल पा रहे हैं। अगर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ओपनर बनाया जाता है तो विरोधी टीम के लिए यह काफी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Team India

Team India : धोनी से होती है तुलना

ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। और तो और वह कप्तानी भी अच्छी कर लेते हैं। इसीलिए ऋषभ पंत तीन खिलाड़ियों का काम कर सकते हैं। ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है ऋषभ पंत भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ताकतवर शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम (Team India) ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। अभी ऋषभ पंत युवा बल्लेबाज हैं तो यह रोहित शर्मा की जगह कप्तानी भी कर सकते हैं और भारतीय टीम को एक युवा कप्तान मिल सकता है जो कि लंबा क्रिकेट खेलेगा।

महेंद्र सिंह धोनी ने जब कप्तानी शुरू की तो उन्होंने रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से सीधे ओपनर बनाया था और बाद में रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेलते हुए वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं और क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम ही है. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 264 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की ही तरह अगर ऋषभ पंत को भी ऐसा ओपनर बनाया जाता है तो वह भी तहलका मचा सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *