Team India : भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसके शुरुआती दो मुकाबले भारतीय टीम ने बड़े ही रोमांचक तरीके से जीते हैं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज की धरती पर 16 साल से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया है और उनके साथ साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम से बाहर है. लेकिन हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में एक खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया है. अगर हार्दिक पांड्या टीम में वापसी करते हैं तो इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो जाएगा.
वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. उनकी जगह भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है. शार्दुल ठाकुर ने मैच जिताऊ पारी खेली है. पहले वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज की टीम के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लिए.
Team India : शानदर फॉर्म में है शार्दुल
वर्तमान समय में भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी लाइन बहुत ही सही और सटीक है. वह बिना ज्यादा रन खर्च किए विकेट लेने में माहिर है. जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है तो शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने के लिए आ जाते हैं. शार्दुल ठाकुर मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है. अगर भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी करते हैं तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा.
शार्दुल ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले है. शार्दुल ठाकुर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू मैच खेला था. शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 19 वनडे मैचों में 25 विकेट और 25 टी-20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं. जब वह गेंदबाजी करने आते हैं तो कुछ ही पलों में मैच का रुख पलट देते हैं. वह भारतीय टीम को हारा हुआ मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं.