Team India : भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में शानदार 68 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई. ऐसा कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह मैच को फिनिश किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 190 रन के स्कोर तक पहुंच ही नहीं पाएगी. लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी समझदारी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के द्वारा भारतीय टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए.

Team India

Team India : आईपीएल में भी रहे शानदार

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई है. इन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान 330 रन बनाए थे. इस दौरान 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा था. आरसीबी को जीत दिलाने के सात मौकों पर वह नॉट आउट थे.

भारतीय टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में डेब्यू किया था. इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं. दिनेश कार्तिक द्वारा खेले गए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए गए. जबकि 94 वनडे मैचों में 1752 और 42 टी20 मैचों में 525 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने खुद के दम पर भारतीय टीम को कई में जीताए हैं.

Team India : वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका

दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और साउथ अफ्रीका के दौरे पर मैच फिनिशर की भूमिका में सामने आए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी दबाव में नहीं खेलते. इनकी विकेट कीपिंग स्किल भी बहुत अच्छी है. वे भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की भूमिका में उभर कर सामने आए हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि चयनकर्ता, दिनेश कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बना सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *