Team India : भारत और जिंबाब्वे के बीच चली गई वनडे सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना कहर बरपाया है. इस दौरान इतना शानदार परफॉर्म किया कि सभी खिलाड़ी और क्रिकेट से जुड़े लोग आश्चर्य करने लगे. उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. उनके इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि भविष्य में वह टीम इंडिया के पक्के सदस्य बन सकते हैं. उनके शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए तीन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है.
Team India : ये है वो खिलाड़ी…
शिखर धवन :- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल केवल क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट और टी-20 फॉर्मेट में तो उन्हें भारतीय टीम (Team India) में खेलने का मौका पहले ही नहीं दिया जा रहा. इस समय शिखर धवन काफी धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके ऊपर स्ट्राइक रेट को लेकर भी कई क्रिकेट दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं.
इसलिए शुभमन गिल की शानदार फॉर्म को देखते हुए शिखर धवन का टीम से पत्ता कट सकता है. शुभमन गिल इस समय काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है और वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर गदर मचा सकते है.
ईशान किशन :- भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन को भी लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जा रहा है. उन्हें चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया था. लेकिन हमें उम्मीद के अनुसार ईशान कोई खास कमाल करते हुए नजर नहीं आ रहे है.
लेकिन हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई थी. ईशान किशन भी भारतीय टीम (Team India) में ओपनर के रूप में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. अगर अब शुभमन गिल अपनी इस परफॉरमेंस को बरकरार रखते हैं तो टीम से ईशान किशन को भी बाहर किया जा सकता है.
विराट कोहली :- भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें आगामी एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके नाम पर अभी भी संशय बना हुआ है. विराट कोहली के लिए एशिया कप के दौरान किया गया प्रदर्शन उनके भविष्य को निर्धारित करेगा. उसी के आधार पर उन्हें T20 वर्ल्ड कप में जगह दी जाएगी.
विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं और शुभ्मन गिल दी जिंबाब्वे दौरे पर तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में विराट कोहली अपनी फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खेलने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.