Team India : किसी ने यह कभी शायद ही सोचा होगा कि दिनेश कार्तिक कभी टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लेकिन आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी पक्की हो गयी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने फिनिशर का रोले निभाते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और इसके दम पर उन्होंने टीम इंडिया में भी वापसी की। दिनेश कार्तिक एशिया कप में भी टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे।

इतना ही नहीं फ़िलहाल वह इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का भी हिस्सा है। इसी के साथ उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का हिस्सा भी हैं। मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में जगह दी गई।

Team India

Team India : पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात

हेडेन ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि, “मैं दिनेश कार्तिक के रोल के बारे में सोच रहा था। दिनेश कार्तिक को अभी बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा गया। जो कुछ भी हो इस बात का मेरे लिए कोई मतलब नहीं है। देखिए मैं उनकी बेइज्जती नहीं करना चाहता लेकिन उन्हें और बैटिंग का मौका मिलना चाहिए, लेकिन फिलहाल इसका बिल्कुल उल्टा हो रहा है।”

हेडेन के यह कमेंट करने के बाद अक्षर पटेल ने कैमरोन ग्रीन की गेंद पर बढ़िया स्ट्रेट ड्राइव जड़ा। लेकिन अक्षर के इस शॉट का हेडेन के प्वॉइंट ऑफ व्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि वह इस पोजिशन पर खेलने आकर ऐसा ही शॉट लगाने का दम रखते हैं। मैं उनके फिनिशर के तौर पर खेलने पर सवाल उठाता हूं। मेरे हिसाब से उनका रोल बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा और ऊपर आने का होना चाहिए।” इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर भी हेडेन की हां में हां मिलाते दिखे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *