Team India : भारतीय टीम लगातार दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में पहुंच चुकी है. अब भारत का मुकाबला 4 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तानी हांगकांग को 155 रनों से हरा दिया है और अब वह सुपरस्टार में पहुंच चुकी है. भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद हांगकांग के साथ हुए मुकाबले में भी भारत ने बाजी मार ली.इस तरह अब सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम में शामिल है.
सुपर 4 में पहुंचने के बाद भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं और उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के घुटने में लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.
Team India : रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल
बीसीसीआई के रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किए जाने पर भारतीय फैंस काफी गुस्सा दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय फैंस का कहना है कि भारतीय टीम (Team India) में आवेश खान की जगह दीपक चाहर या मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देना चाहिए था. जबकि रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका ना देकर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल करना चाहिए था. दीपक हुडा बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार पारी खेल सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए गए इस फैसले से कोई भी भारतीय फैंस खुश नजर नहीं आ रहा है. लोग ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तुम को सलाह दे रहे हैं और अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन…