Team India : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार तरीके से जीता था. लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज से बुरे तरीके से हारना पड़ा. दूसरा मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर दी है. लेकिन भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. लेकिन फिर भी ऋषभ पंत के कारण धाकड़ बल्लेबाज को टीम से बाहर होना पड़ा है.
भारत के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनके लिए रन बनाना लगातार मुश्किल होते जा रहा है. मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम (Team India) की सबसे कमजोर कड़ी बन गए हैं. कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिर फॉर्म से बाहर हो जाते हैं. ऋषभ पंत के कारण धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है. जबकि इस समय संजू सैमसन काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
Team India : नहीं मिले ऋषभ जितने चांस
करियर की शुरुआत में चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को काफी ज्यादा मौके दिए हैं. लेकिन उनकी तुलना में संजू सैमसन को इतने मौके नहीं मिले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को हमेशा ही इग्नोर किया गया है. यह धाकड़ खिलाड़ी विकेटकीपिंग के मामले में भी कमाल है. संजू सैमसन अगर फॉर्म में हो तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने नहीं टिक पाता. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया गया है. इस कारण उनका करियर बर्बाद हो रहा है.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 458 रन ठोक डाले थे. मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन एक आक्रामक बल्लेबाज का विकल्प है.
संजू सैमसन ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अपना पहला डेब्यू मैच साल 2015 में खेला था. लेकिन उस समय भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया था.इन्होंने अपने करियर में 14 T20 मैच खेले हैं जिसमें 251 रन बनाए हैं. आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी. के अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए चार वनडे मैचों में 118 रन भी बनाए है.