Team India : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को होगी तथा 11 अक्टूबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इसे भारतीय टीम में कई पुराने खिलाड़ियों को रखा गया है तो कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और 2 नए खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका दिया गया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में उप कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर होंगे।

इस भारतीय टीम (Team India) में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय जर्सी में देखा जाएगा। यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। रजत पाटीदार एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है तो मुकेश कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है।

Team India

Team India : दिनेश कार्तिक ने दी बधाई

दिनेश कार्तिक ने रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को भारतीय टीम (Team India) में शामिल होने के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही अन्य दो खिलाड़ियों सरफराज खान और बाबा इंद्रजीत के बारे में भी कुछ बातें कहीं हैं। दिनेश कार्तिक कहते हैं कि इन दोनों के चयन से मैं काफी खुश हूं और अब बाबा इंद्रजीत और सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने का वेट कर रहा हूं क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए एकदम तैयार हैं। दिनेश कार्तिक आगे लिखते हैं कि हम किसी भी शानदार प्रतिभा को ऐसे नकार नहीं सकते हैं।

भारतीय टीम (Team India) में खिलाड़ियों का चयन या तो घरेलू टूर्नामेंट से होता है या फिर आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए होता है। सरफराज खान ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए थे। सरफराज खान ने 6 मैचों में कुल 982 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 122.75 का रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने 275 रन की एक पारी भी खेली थी। दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी सरफराज ने 127 रन नाबाद बनाए थे और ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा खेला और सौराष्ट्र के खिलाफ 138 रन बनाए।

बाबा इंद्रजीत भी एक शानदार बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसी बार दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 118 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो बाबा इंद्रजीत ने अब तक 58 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 53.16 की औसत से 3987 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 20 अर्धशतक हैं और 13 शतक तथा एक दोहरा शतक भी उनके नाम है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *