Team India : भारतीय टीम में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल माना जाता है और अपनी उस जगह पर कायम रहना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. इसलिए अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी जगह बरकरार रखनी चाहिए. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा मैच विनर था. लेकिन फिर भी इसे जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं ने एक ही बार में इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
भारतीय टीम के इस स्पिनर गेंदबाज ने वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. इसने अकेले दम पर भारतीय टीम को कई मैच जीताए है. लेकिन फिर भी इसे जिंबाब्वे दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना. इस जादुई स्पिनर का नाम है, युजवेंद्र चहल. वेस्टइंडीज दौरे पर चहल ने पहले मैच में 1 विकेट तो दूसरे मैच में 2 विकेट लिए. इसके बाद अंतिम वनडे मैच में तो तूफानी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की कला में माहिर हैं. वह जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं और मैच का रुख पलट सकते हैं. उनकी गेंदों को समझ पाना आसान नहीं होता.
Team India : जिम्बाब्वे दौरे से हुए बाहर
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. लेकिन चयनकर्ताओं ने शानदार फॉर्म में चल रहे युज़वेंद्र चहल को इस टीम में मौका नहीं दिया है. बल्लेबाजों को चहल की गुगली गेंद आसानी से समझ में नहीं आती है. इसी कारण वे जल्दी आउट हो जाते है. इस गेंदबाज के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है जो भारतीय टीम के बहुत काम आ सकता है.
युज़वेंद्र चहल वनडे और टी-20 मैचों के महारथी है. उन्होंने कई बार जरूरत पड़ने पर भारतीय टीम (Team India) को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. उन्होंने 67 वनडे मैचों में अब तक 118 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 62 T20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट लेंव में कामयाब रहे है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से पता चलता है कि वह टीम में रहने के कितने बड़े दावेदार हैं.
Team India : सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम
जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर एक बार फिर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज प्लेयर शामिल है. आयरलैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में शामिल किए गए राहुल त्रिपाठी को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है.
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, शुभ्मन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा