Team India : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज हो चुका है और पहला मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी भी अच्छी रही और भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। लेकिन इस मैच से पहले भारत का सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज चोटिल हो गया और अब T20 विश्व कप के लिए भारत की मुश्किलें बढ़ रही है।
भारतीय टीम का सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बाहर था क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम (Team India) का फिर से हिस्सा बने थे और अब वापस चोटिल हो गए है। मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में दर्द होने लग गया जिसके बाद में मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उनको पहले T20 से बाहर रखा। उनकी जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर को खिलाया गया।
Team India : भारत के सबसे शानदार गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज है और इनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है T20 क्रिकेट में बुमराह जैसा खिलाड़ी कोई नहीं है उनके द्वारा डाले गए 4 ओवर मैच में टीम की जीत और हार का फैसला कर देते हैं। आखिरी ओवर में आकर जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं और इनसे बढ़िया यॉर्कर कोई नही फेंकता। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को अपने दम पर काफी मैच जिताए है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं जबकि 60 टी-20 मैचों में 70 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह का चोटिल हो जाना भारतीय टीम (Team India) के लिए सबसे बड़ा दुख है। क्योंकि उनके अलावा भारतीय गेंदबाजी अभी उतनी असरदार नहीं दिख रही है। खास तौर पर आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं उनके ना होने पर आखिरी ओवर में जीता हुआ मैच भी हार सकते है। अगर जसप्रीत बुमराह T20 विश्वकप से पहले सही भी हो जाते हैं तो भी उनको वह लय प्राप्त करने में समय लगेगा। इसलिए उनको जल्दी ठीक होकर कुछ मैच खेलने जरूरी है।