Team India : पाकिस्तान से सुपर 4 का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारत को 8 सितंबर के दिन अफगानिस्तान के साथ भी मुकाबला खेलना है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह दोनों में जीतने जरूरी है. टीम के साथ-साथ एक खिलाड़ी के लिए भी यह दोनों मुकाबले काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. अब तक के सभी मुकाबलों में यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित रहा है. इसलिए आने वाले मैचों में अगर यह टीम का हिस्सा बनता है तो उसे फॉर्म में वापसी करनी होगी.

भारतीय टीम के जादुई गेंदबाज जो कि एशिया कप के दौरान अब तक फ्लॉप रहा है. यह खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का सबसे सफल गेंदबाज माना जाता है. इस खिलाड़ी का नाम यूज़वेंद्र चहल है. एशिया कप टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वह कोई भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और दनादन रन देते जा रहे हैं.

Team India

Team India : बल्लेबाज ले रहे जमकर रन

यूज़वेंद्र चहल ने एशिया कप टूर्नामेंट के अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 7.75 की इकॉनमी में से रन दिए हैं. इसके साथ ही केवल उन्होंने 1 विकेट हासिल किया है. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबलों में ही यूज़वेंद्र चहल ने काफी रन ठुकवा दिए. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 32 रन दिए तो दूसरे मुकाबले में 4 ओवर के दौरान 40 रन देकर एक विकेट लिया.

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम (Team India के स्क्वाड में आर अश्विन को भी शामिल किया गया है. अगर चहल जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम के लिए 51 T20 मैच खेलने का अनुभव भी है. लेकिन एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *