Team India : भारतीय टीम एशिया कप का पहला मुकाबला ही अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की शुरुआत ही बड़ी जबरदस्त रही है. इसमें मैच से पहले भारतीय टीम को एक खुशखबरी मिली थी कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं.
एशिया कप के दौरान दुबई आने से पहले हुए मेडिकल टेस्ट के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गया था. इसलिए वह दुबई नहीं आ सके और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ ठीक होते ही वापस टीम के साथ जुड़ गए और उन्होंने एक खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया.
Team India : इस खिलाड़ी को किया बाहर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बन चुके दीपक हुड्डा को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. इससे पहले जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया था. दीपक हुड्डा भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शतक लगाकर टीम को मैच जीताया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दीपक हुड्डा का करियर खत्म होने वाला है.
दीपक हुड्डा बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. लेकिन एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर पहले ही दिन में मौजूद हैं, तो दीपक हुड्डा का करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है.
स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी तक लकी चार्म साबित हुए हैं. अब तक दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए जितने भी मैच खेले हैं, उसने सारे मैच जीते है. दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 8 वनडे मैच और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 8 वनडे मैचों में उन्होंने 141 रन और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 274 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है.