Team India : दोस्तों T20 विश्व कप शुरू हो चुका है जिसमें एक तरफ तो क्वालीफाइंग मैच खेले जा रहे हैं और दूसरी तरफ वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में एक प्रैक्टिस मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 186 रन बनाए जबकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 180 रन ही बनाए और ऑल आउट हो गई।
Team India : भारतीय खिलाड़ी हो रहे है चोटिल
दोस्तों वर्ल्ड कप से पहले ही काफी भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिसमें रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर का नाम शामिल है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वार्मअप मैच में देखा गया कि ऋषभ पंत भी अपने पैर पर एक मोटी पट्टी बांधे हुए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या वह भी चोटिल है।
जसप्रीत बुमराह की जगह तो मोहम्मद शमी को टीम में रख लिया गया है जबकि दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ी में शामिल थे तो अब उनकी जगह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रखा गया है लेकिन भारत के पास विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ही है तो ऋषभ पंत का चोटिल होना भारत के लिए समस्या बन सकता है।
Team India : अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे पंत
वैसे देखा जाए तो ऋषभ पंत इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वार्म अप मैच से पहले भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले थे लेकिन उनमें भी ऋषभ पंत कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाए जबकि एशिया कप में भी उन्हें मौके दिए गए थे लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में दिनेश कार्तिक को जगह दी गई हैं। अब यही माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक को ही विश्व कप की टीम में जगह मिलने वाली है क्योंकि वह अंतिम गेंदों में शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी भी है।
भारत और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) लगभग तय हो गई है पाकिस्तान की टीम में भी शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हो गई है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी ने ले ली है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में एक ओवर में मोहम्मद शमी ने मात्र 4 रन दिए और 4 विकेट लिए जिनमे से एक रन आउट था।