Team India : दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक चलने वाली है। इस टीम में भारत के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे नाम नहीं है जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी गई है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जो कि भारतीय टीम में डेब्यू करने वाला है जो की पहले भारतीय सेना में जाना चाहता था लेकिन 3 बार कोशिश करने के बावजूद ऐसा नहीं हुआ तो उसने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। आइए इसके बारे बात करते है।
आपको बता दें कि यह खिलाड़ी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार है जो कि बंगाल के रहने वाले हैं। इस साल हुए रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए उसने 20 विकेट अपने नाम किए थे। हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। ईरानी कप में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और शनिवार को तो सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ 4 विकेट लेकर सौराष्ट्र की टीम को 100 रन के अंदर ही आउट कर दिया।
Team India : ऐसा रहा मुकेश कुमार का सफर
मुकेश कुमार शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं थे। गोपालगंज में क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और बाद में बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेलें। इनके पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे वहीं पर मुकेश कुमार भी चले गए और CRPF ( केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) में भर्ती होने के लिए भी काफी मेहनत की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। जिसके बाद में वह फिर से कोलकाता में क्रिकेट खेलने लगे।
मुकेश कुमार का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम (Team India) में चयन होने पर उनके घर में खुशी का माहौल तो है ही। मुकेश कुमार कहते हैं कि “मैं बहुत भावुक हो गया था मुझे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था पहले मुझे मेरे दिवंगत पिता काशीनाथ सिंह का चेहरा नजर आ रहा था जिनका निधन ब्रेन स्ट्रोक से हो गया था। मेरे पिता को कभी नहीं लगता था कि मैं पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेल पाऊंगा जब तक मैंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं किया था। आज मेरे घर में सभी खुश हैं और मेरी मां भी बहुत भावुक हो गई थी।”
मुकेश कुमार ने अब तक अपने करियर में 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 109 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने चार मैचों में 4 विकेट लिए है और 5 मैच इसे थे जिनमे 5 विकेट अपने नाम किए।